रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ‘बॉर्डर’ का फर्स्ट लुक


मुंबई से शंकर मराठे, १६ मई, २०१८। इस साल ईद के मुबारक मौके पर भोजपुरिया बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे रही है जुबली स्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ की मल्टीस्टारर फ़िल्म बॉर्डर’, जिसका फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है। इसमें निरहुआ एक फौजी के गेटअप में नजर आ रहे हैं। फर्स्ट लुक के जारी होते ही बॉर्डरका पोस्ट र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और देखते ही देखते इस पर खूब लाइक और कमेंट आने लगा। साथ ही कईयों ने इस फिल्म  के पोस्टार को शेयर भी किया है। बता दें कि दिनेशलाल यादव निरहुआ ने इसे अपने ऑफिसियल  फेसबुक पेज पर निरहुआ जारी किया और साथ में लिखा है - किसान का बेटा हैं।
वहीं, टीजर का एक डायलॉग अगर कोई हमारी जमीन की तरफ आंख भी उठाए तो जमीन के साथ उसका जिगर भी जोत देते हैंको खूब सराहा जा चुका है। इस पर दर्शकों की बहुत प्रतिक्रिया भी आ रही है। इस बारे में फिल्मज के निर्माता प्रवेश लाल यादव ने बताया कि पहले बॉर्डर के टाइटल टीजर और फिर फर्स्ट लुक के रिलीज होते ही फ़िल्म को लेकर दर्शको की उत्सुकता बढ़ गई है । दर्शक फ़िल्म को लेकर तरह तरह के सवाल पूछ रहे हैं ।

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर