सलमान खान या शाहरुख खान नहीं चलता,
मराठी फिल्मों में सलमान खान या शाहरुख खान नहीं चलता, बल्कि स्टोरी चलती है
मराठी फिल्मों की बात ही कुछ ओर है, क्योंकि मराठी फिल्मों में बॉलीवुड़ का सलमान खान या शाहरुख खान नहीं चलता, क्योंकि मराठी फिल्में तो स्टोरी के दम पर चलती है। मराठी फिल्मों का सही मायने में स्टोरी ही स्टार वैल्यू होती है। इसलिए तो मराठी फिल्में कम बजट में बनकर करोड़ों रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करती है। यह जानकर अब बॉलीवुड़ के कलाकार भी मराठी फिल्में बनाने लगे है और इन फिल्मों में निवेश करने लगे है।
Comments