Posts

Showing posts with the label #rohit shetty

आ रही है 'सिंघम अगेन'

Image
शंकर मराठे, मुंबई - 2 दिसंबर 2022 : बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में रोहित शेट्टी का नाम एक्शन और मल्टीस्टारर फिल्मों के लिए मशहूर है और उनकी इसी एक्शनबाज फितरत के तहत वह अभिनेता अजय देवगण को लेकर 'सिंघम अगेन' बना रहेे है. इसकी शूटिंग 2023 में अप्रैैल माह से शुरु हो जाएगी. 'सिंघम अगेन' के बारें में अधिक जानकारी देते हुए रोहित शेट्टी ने कहा है कि वो अब सिंघम के अगले चैप्टर पर फोकस कर रहे हैं। यह फिल्म लार्जर देन लाइफ होगी और इसमें कम से कम एक और साल लगेगा।