सलमान खान "किसी का भाई किसी की जान"
शंकर मराठे, मुंबई - 3 दिसंबर 2022 : फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित "किसी का भाई किसी की जान" यह एक्शन कॉमेडी फिल्म है. इसमें सलमान खान के साथ वेंकटेश, पूजा हेगड़े और जगपति बाबू है. फिल्म की शूटिंग पूरी हो चूकी है और प्रोस्टप्रोडक्शन का काम चल रहा है. यह फिल्म अगले साल ईद के मौके पर प्रदर्शित करने की प्लानिंग है.
Comments