Happy Birthday to Boman Irani
शंकर मराठे, मुंबई - 2 दिसंबर 2022 : बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में फिल्मी कलाकारों के जन्मदिन की एक अलग ही बात होती है. आज वायरस बोले तो बोमन ईरानी का जन्मदिन है. बॉलीवुड न्यूज की तरफ से बोमनजी को जन्म दिन की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं.
बोमन ईरानी हिन्दी फ़िल्मों के एक प्रसिद्ध अभिनेता हैं। उनका जन्म 2 दिसंबर 1959 को मुम्बई में हुआ था. अभिनय की दुनिया में अपनी कलाकारी दिखाने के लिए हर कोई बचपन से प्रयास करते रहता है. लेकिन इस मामले में अभिनेता बोमन ईरानी कुछ हटके अंदाज के है. वैसे तो बोमन ईरानी को सिनेमा देखने का शौक बचपन से ही था, लेकिन वह कभी इतने बडे एक्टर बन सकते हैं. यह तो उन्होने सपने में भी नहीं सोचा होगा.
एक्टर बनने के बारें में अभिनेता बोमन ईरानी ने कहा कि फिल्मी लाइन में आने से पहले मैंने कई तरह के छोटे-मोटे काम किए. लेकिन मुझे एक्टिग का शौक था और मैं थिएटर में जो भी काम मिलता था, वो दिल से किया करता था.1979 में मुंबई में ताज की सबसे ऊपरी मंजिल पर मेहमानों को खाना-पीना देता था। रेंडीज़वस और एक फ्रांसीसी रेस्तरां में काम भी किया। वैसे मेरी एंट्री फिल्मों में हुई थी, तब मेरी उम्र 40 के पार थी और 40 साल के बाद फिल्मों में काम करना शुरू करके अब तक 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. इसलिए मेरे हिसाब फिल्मों में काम करने की कोई उम्र नहीं होती.
Comments