मनोज बाजपेयी फिर नाचे 'कूडी मेरी सपने में मिलती है' पर
शंकर मराठे, मुंबई - 4 दिसंबर, 2022 : इन दिनों बॉलीवुड में पुराने गाने को नए अंदाज में फिल्माने का सिलसिला शुरू हुआ है। इसके तहत निर्देशक राम गोपाल वर्मा की सुपरहिट फिल्म 'सत्या' का मनोज बाजपेयी पर फिल्माया गाना 'कूडी मेरी सपने में मिलती है' को अब फिर से हिट्स म्यूजिक ने रीक्रिएट किया है। इस गाने का वीडियो डायरेक्ट किया है कोरियोग्राफर गणेश आचार्या ने। इसमें मनोज बाजपेयी डांस करते हुए नजर आ रहे है।
Comments