अजय देवगण ने बिना हेल्मेट के स्कूटी चलाई
शंकर मराठे, मुंबई - 6 दिसंबर, 2022 : फिल्मी कलाकार कब क्या कर सकते है, यह कोई भी नहीं बता सकता। अब देखिए, अभिनेता अजय देवगन ने भीड़ से भरी पब्लिक के बीच में बिना हेल्मेट के स्कूटी चलाई और नजारा देखने के लिए बहुत लोग जमा हुए थे। दरअसल, फिल्म भोला के सेट अजय देवगन का यह कारनामा देखने को मिला।
अगर कोई एक्सिडेंट होता तो अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म कुली का हिट गाना एक्सिडेंट हुआ रब्बा रब्बा... जरूर बजता।
Comments