जान्हवी का खुल गया पोल
शंकर मराठे, मुंबई - 6 दिसंबर, 2022 : फिल्म इंडस्ट्री में कोई कलाकार कितना भी चोरी छुपाए कुछ काम करें तो फिल्मी फोटोग्राफर के कैमरे से बचना मुश्किल ही होता है। अब देखिए ना अभिनेत्री जान्हवी कपूर ने बांद्रा स्थित ६५ करोड़ों रुपए का घर खरीदा और यह बात किसी को नहीं बताई, लेकिन फोटोग्राफर के कैमरे से यह सामने आई और जान्हवी ने भी कैमरे के सामने कबूल किया कि आप लोगों ने मेरी पोल खोल दी तो इस बात पर अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म बरसात की एक रात का हिट गाना कालीराम का खुल गया पोल...जरूर बजाना चाहिए।
Comments