धीरज कुमार का सीरियल श्री गणेश एपिक चैनल पर शुरु

क्रिएटिव ऑय लिमिटेड का धार्मिक सीरियल श्री गणेश जिसने खूब नाम कमाया अब वो एपिक चैनल पे सोमवार से शुक्रवार चलेगा। इस सीरियल को धीरज कुमार और ज़ूबी कोचर ने बनाया है। धीरज कुमार ने बताया की सीरियल का गणेश चतुर्थी के दिन शुरू होना बहुत बढ़िया है।