कैसी होगी नाना और जॉन की जुगलबंदी ?
शंकर मराठे, मुंबई - 9 दिसंबर, 2022 : बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अब तो सिक्वैल फिल्मों का जमाना आया है और इसके चलते अंदरुनी मिली जानकारी के अनुसार फिल्म टैक्सी नंबर ९२११ का सिक्सैल बन सकता है और इस फिल्म में नाना पाटेकर और जॉनअब्राहम एक साथ नजर आ सकते हैं।
हम तो यही उम्मीद करते हैं कि नाना और जॉन की जुगलबंदी फिर से एक बार दर्शकों देखने को मिल जाए।
Comments