ना ना करते काजोल ने की रेवती की फिल्म
शंकर मराठे, मुंबई - 3 दिसंबर 2022 : शशि कपूर और नंदा पर शूट किया हुआ साल १९६५ की हिट फिल्म "जब जब फूल खिले" का सुपरहिट गाना "ना ना करते प्यार तुम्ही से कर बैठे..." यह सभी सिने प्रेमिओं को जरुर याद होगा. इसी गाने की लाइन की तरह अभिनेत्री काजोल ने ना ना करते हुए रेवती द्वारा निर्देशित फिल्म सलाम वेंकी में काम किया और अब यह फिल्म ९ दिसंबर को रिलीज हो रही हैं.
वैसे तो पहले इस फिल्म में काम करने से काजोल ने पूरी तरह से मना किया था, लेेेकिन बाद में ना ना करते हुए काम किया. अब यह फिल्म प्रदर्शित होने जा रही हैं, परंतु फिल्म की डायरेक्टर रेवती और काजोल में कुछ तो अनबन है. जब फिल्म के सेेट पर फोटोग्राफर रेवती के साथ काजोल का फोटो लेना चाहते थे तब रेवती ने मना किया और अपनी वेनिटीवैन में चली गई. यह नजारा देखकर तो अब यही कहना सही है कि काजोल ने ना ना करते रेवती की फिल्म में काम किया.
Comments