काजोल करेंगी गोपाल के साथ फिल्म
शंकर मराठे, मुंबई - 7 दिसंबर, 2022 : बॉलीवुड इंडस्ट्री में फिल्मी लोग किसी न किसी बहाने पार्टी करते रहते है और इसके चलते कलाकारों का रात की पार्टी में मिलना जुलना होता है। इन्हीं पार्टी में से कुछ अंदर की बातें बाहर निकल आती है। अभिनेत्री काजोल कौनसी नई फिल्म में काम करने वाली है, इस बात पर काजोल ने गोलमाल स्टाइल में कह दिया कि गोपाल के साथ काम करने वाली है।
अब तो हम जान ही गए कि काजोल फिल्म गोलमाल में गोपाल का किरदार निभा चूके अजय देवगन के साथ काम करने वाली है।
Comments