टीवी कलाकारों ने सेलिब्रेट किया मदर्स डे
मुंबई से शंकर मराठे, १६ मई, २०१८। टेली चस्का वेबसाइट पोर्टल के आदित्य कुमार और पेनिनसुला
ग्रैंड होटल ने मिलकर मदर्स डे की पार्टी होटल में प्लान की जहां टीवी जगत के
कलाकार अपनी मां के साथ आए। आए कलाकारों में थे - पलक डे, ध्रीती मेहता,
चांदनी
भगवनानी, अरिशफ़ा खान, ऐशानी यादव, नितांशी गोयल,
विशाल
जेठवा, भावेश बालचंदानी, हर्षिता ओझा, शाज़िल खान,
देविश
आहूजा, आशिका भाटिया, सलोनी दैनी ने केक काटकर एक दूसरे के
साथ और अपनी मां के साथ खूब डांस करके मदर्स डे सेलिब्रेट की। रिजॉइस क्लिनिक के
डॉक्टर शंकर सावंत ने सभी कलाकारों को हेल्थ और ब्यूटी टिप्स दिया।
Comments