अरविंद अकेला का ‘राज तिलक’
‘डमरू’ जैसी भोजपुरी फ़िल्म बनाकर मास और क्लास दोनो स्तरों पर सराहे गए निर्माता प्रदीप के शर्मा और लेखक- निर्देशक रजनीश मिश्रा की जोड़ी अब भोजपुरी के चॉकलेटी हीरो अरविंद अकेला का ‘राज तिलक’ करेंगे। जी हां खबर पक्की है। इस फ़िल्म की शूटिंग भव्य मुहूर्त के साथ वाराणसी के अकौढ़ा में शुरू हो गया है। इसका मुहूर्त अकौढ़ा के प्रमुख सत्येंद्र सिंह के आवास पर हुआ, जहां मुहूर्त क्लेपिंग फिल्म की सह निर्माता अनिता शर्मा ने की। इस फिल्म के छायाकार आर. आर. प्रिंस हैं। फिल्म का निर्माण बाबा मोशन पिक्चर्स प्रा. लि. के द्वारा किया जा रहा है।
Comments