बोल्ड और हॉटेस पूनम पांडे ने सारी हदें पार की


मुंबई से शंकर मराठे, १६ मई, २०१८। बॉलीवुड की हॉटेस्ट क्वीन पूनम पांडे का न्यूड अवतार एक बार फिर दर्शकों को देखने को मिलने वाला है फिल्म 'द जर्नी ऑफ कर्मा में। पूनम पांडे ने आने वाली फिल्म 'द जर्नी ऑफ कर्माके टीजर में बोल्ड और हॉटेस की सारी हदें पार कर दी हैं। हाल ही में इस फिल्म का धमाकेदार सेक्सी और बोल्ड अदाओं से भरा हुआ टीजर लॉन्च हुआ है। इस फिल्म में पूनम पांडे के साथ बॉलीवुड के खतरनाक विलेन शक्ति कपूर दिखाई देंगे। टीजर की शुरुआत में पूनम पांडे बेड पर लाल कपडे में न्यूड लेटी नजर आती हैं। अचानक वो बेड से उतरकर रोने लगती हैं। तभी पर्दे से झांकते हुए शक्ति कपूर की झलक देखने को म‍लिती है। ३३ सेकंड का यह टीजर फिल्म को लेकर और भी ज्यादा उत्सुकता बढ़ाता है। यूट्यूब पर टीजर ने आते ही धमाल मचा दिया है। पूनम के फैंस इसको जमकर पसंद कर रहे हैं। यूट्यूब पर इसको तेजी से देखा जा रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर