इश्क़ शुभान अल्लाह की शूटिंग में इफ़्तार का सीन शूट किया
अदनान ख़ान और ईशा सिंह ने परिवार के
साथ धीरज कुमार की सीरियल इश्क़ शुभान अल्लाह की शूटिंग में इफ़्तार का
सीन शूट किया।
अदनान ख़ान और ईशा सिंह जो ज़ारा का
किरदार कर रहीं हैं ,इन्होने पिछले दिन इफ़्तार का सीन पुरे परिवार के साथ स्टूडियो में
शूट किया। और जैसा हम जानते हैं की आजकल रमज़ान चल रहा है और ऐसे में इफ़्तार की
शूटिंग तो बनती ही है क्यूंकि सीरियल में मुस्लिम परिवार की कहानी जो है। ये
सीरियल ज़ी टीवी पर सोमवार से शुक्रवार रात १० बजे चलता है। इस सीरियल का निर्माण क्रिएटिव आई
लिमिटेड कर रही है।
Comments