प्रोडक्शन नंबर वन में नजर आयेंगे पवन सिंह
ए.बी.एस फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बहुत जल्द ही एक बेहतरीन भोजपुरी फिल्म का निर्माण किया जायेगा। खबर है इस फिल्म पवन सिंह और अरूण ओझा साथ नजर आ सकते हैं। जहां पवन सिंह भोजपुरी सिने जगत के सुपर स्टार हैं, वहीं अरूण आझा के लिए यह डेब्यूट फिल्म होगी। फिल्म की स्टोरी कंप्लीट हो गई है। म्यूजिक और लोकेशन हंटिंग का काम जोर शोर से चल रहा है। हालांकि अभी इस फिल्म का टाइटल रीविल्ड नहीं की गई है, क्योंकि इसका टाइटल ही इस फिल्म की यूएसपी है। ऐसा दावा है फिल्म के निर्देशक रंजन शर्मा का।
Comments