१८ मई से गुंजन की 'उड़ान'
मुंबई से शंकर मराठे, १६
मई, २०१८। भोजपुरी फिल्मल उद्योग में गायक से नायक बनने की
परंपरा काफी पुरानी रही है। कई लोक गायकों ने अभिनय के क्षेत्र में अपनी किस्ममत
आजमाई और सफलता भी हासिल की। इस कड़ी में प्रसिद्ध लोक गायक गुंजन सिंह भी नायक के
रूप में भोजपुरी सिनेमा में छाने को तैयार हैं। गुंजन की फिल्मम ‘उड़ान’ इस वीकेंड 18 मई को बिहार –झारखंड के सिनेमाघरों में रिलीज को होने वाली है। विजन फिल्म्स प्रोडक्शन
के बैनर के तले बनी भोजपुरी फिल्म ‘उड़ान’ का ट्रेलर यू-ट्यूब पर पहले ही रिलीज किया जा
चुका है, जिसे दर्शक खूब पसंद भी कर रहे हैं।
फिल्म को लेकर गुंजन सिंह काफी
उत्साटहित हैं। उन्हें उम्मीजद है कि उनके
गानों की तरह फिल्मद को भी बिहार और झारखंड में दर्शकों का बेहद अच्छान रिस्पांेस
मिलेगा। वे खुद भी बिहार के नवादा जिले से आते हैं,नवादा के अलावे पूरे बिहार में उनकी फैन फॉलोइंग
जबरदस्त है। लोग उनके लोकगीतों का खूब
पसंद करते हैं। गुंजन की मानें तो फिल्मे की कहानी उनके निजी जिंदगी से काफी मिलती
जुलती है। फ़िल्म का नायक एक स्ट्र गलर सिंगर है, जो अपनी
मेहनत के दम पर इंडस्ट्री में काफी नाम
कमाता है। इस फिल्म में गुंजन के अपोजिट
मिस इलाहाबाद अंजली बनर्जी हैं। एक्शन, रोमांस, इमोशन व कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म
की मेकिंग उन्न त तकनीक से की गई है। फिल्मल के गाने भी सोशल साइटस पर
वायरल हो चुका है और पसंद भी किये जा रहे हैं।
Comments