‘डेडपुल २’ के हिंदी वर्जन के लिए रणविर सिंह ने दी आवाज
मुंबई से शंकर मराठे, १६ मई, २०१८। बॉलीवुड़ के
कलाकारों में एक हुनर नाम की चीज है और वह इसके तहत कुछ हटके काम करना चाहते है।
अब देखिए न, रणविर सिंह
का नया कारनामा। अभिनेता रणविर सिंह ने फॉक्स स्टार स्टुडिओ की नई फिल्म के लिए
आवाज दी है और इस फिल्म का नाम है ‘डेडपुल २’, जिसके हिंदी वर्जन के लिए रणविर सिंह ने आवाज दी है। वैसे तो ‘डेडपुल’ का पहला पार्ट सुपरहिट हुआ था और फिल्म के
निर्माताओं को पूरी उम्मीद है कि पार्ट २ भी इससे भी ज्यादा सुपरहिट हो जाएगा। ‘डेडपुल २’ का हिंदी वर्जन १८ मई को सिनेमाघरों में
रिलीज होगा।
Comments