तनु श्री के आंखों के दीवाने हुए आवारा बलम कल्लू
भोजपुरिया चॉकलेटी स्टार अरविंद अकेला कल्लू को अपनी फिल्म ‘आवारा बलम’ की अभिनेत्री तनु श्री की आंखों ने घायल कर दिया है। खबर है कि प्रिया प्रकाश की तरह तनु श्री ने उन्हें जब से आंख मारी है, तब से वे दीवाने बने फिर रहे हैं। मालमू हो कि कल्लू और तनु श्री की फिल्म ‘आवारा बलम’ इस वीकेंड 25 मई को रिलीज हो गई। इसी के प्रमोशन के सिलसिले में दोनों एक इवेंट में थे। तभी अचानक तनु श्री ने कल्लू को आंख मार कर सबको हैरान कर दिया। तनु श्री ऐसा करेंगी, किसी को उम्मीद नहीं था। हां, तनु श्री के इन अदाओं से चॉकलेटी स्टार कल्लू जरूर घायल हो गए।
Comments