हॉरर थ्रिलर मूवी "द पास्ट" को मिली बम्पर ओपेनिंग
मुंबई से शंकर मराठे, १६
मई, २०१८। पीकॉक मोशन फिल्म्स द्वारा निर्मित एवं गगन पूरी
द्वारा निर्देशित हॉरर थ्रिलर मूवी "द पास्ट" इस सप्ताह रिलीज़ होने वाली
फिल्मो में से एक है।इस फिल्म को बिहार/झारखण्ड में सभी सिनेमा घरों में अच्छा
रेस्पॉन्स मिल रहा है। यह फ़िल्म अब तक आई
हुई तमाम हॉरर फिल्मो से काफी अलग है। युवराज पराशर और वेदिता प्रताप सिंह की
मुख्य भूमिका वाली इस फ़िल्म का कंटेंट बहुत अलग है। भले ही यह हॉरर फिल्म है मगर
यह पूरे परिवार के देखने लायक है।
'द पास्ट' बॉक्स
ऑफिस पर आलिया भट्ट की फिल्म-'राज़ी' के
साथ मुकाबला कर रही है।राष्ट्रीय स्तर पर भी फिल्म- 'द पास्ट'
का ओपेनिंग बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बहुत ही शानदार है। फिल्म ट्रेड
पंडितों का मानना है कि यह फ़िल्म अपने पहले सप्ताह में फ़िल्म की लागत वसूल कर
लेगी।
फिल्म में अभिनेत्री वेदिता प्रताप सिंह, युवराज पराशर की मुख्य भूमिका के साथ राजेश शर्मा, सोनिया अल्बिज़ुरी, समीक्षा भट्ट और जया विराले ने
महत्वपूर्ण किरदार निभाये हैं।
Comments