सबसे बड़ी ग्राफिकल भोजपुरी मूवि 'नागराज' का ट्रेलर रिविल्ड
मुंबई से शंकर मराठे, १६
मई, २०१८। 2016 की सुपर हिट फिल्म इच्छाधारी का सिक्वगल
नागराज का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फुल प्रफू ग्राफिकल एक्श।न फिल्म 'नागराज' का ट्रेलर आज डिजिटल प्लेटफार्म पर रिवील किया गया है। इस फिल्म की सबसे खास बात ये है कि इसमें बड़े पैमाने पर
एनिमेशन और ग्राफिक्स् का सहारा लिया गया है। फिल्मर के ट्रेलर में एक्श न आइकॉन
यश कुमार और हॉट केक अंजना सिंह की केमेस्ट्रीख कमाल की नजर आ रही है। वहीं,
उभरती अदाकारा पायसी पंडित भी सुपर वुमन नजर आ रही हैं। इस फिल्मम
का ट्रेलर इंटर 10 म्यूटजिक भोजपुरी के यू-ट्यूब चैनल पर किया गया है।
Comments