करण जौहर खुद को मानते है बैड एक्टर
मुंबई से शंकर मराठे, १६ मई, २०१८। करण जौहर
ने अपने आपको सबसे खराब यानी बैड एक्टर कहा है। दरअसल, माधुरी दीक्षित की नई फिल्म ‘बकेट लिस्ट’ के इवेंट में बातचीत करते हुए करण जौहर
ने खुद को बैड एक्टर कहा है। करण ने कहा है कि मैंने फिल्मों में बतौर एक्टर
स्थापित होने की पूरी कोशिश की है, लेकिन मैं फ्लॉप रहा हूं।
मगर मैं फिल्मों में कैमियो का रोल अच्छी तरह अदा करता हूं।
Comments