सोनम की मेहंदी की रस्म में कलाकारों का मेला


मुंबई से शंकर मराठे१६ मई२०१८। अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर और आनंद आहूजा शादी के बंधन में  ८ मई को बंधने जा रहे हैं। पिछले ४ साल से सोनम और आनंद का अफेयर चल रहा था और इन दोनों की मुलाकात कॉमन फ्रेंड प्रेरणा के जरिए हुई। वैसे भी आनंद आहूजा बिजनेसमैन है और कुल मिलाकर २९२५ करोड़ रुपए का मालक है। शौक की बात की जाए तो बॉस्केट बॉल पसंद है और शूज का कलेक्शन करना अच्छा लगता है।

मुंबई में सोनम कपूर की मेहंदी का संगीत फक्शंन धूमधाम से संपन्न हुआ। इस संगीतमय मौके पर कई बॉलीवुड़ की हस्तियां आई थी। फराह खान, डेविड धवन, वरूण धवन, रानी मुखर्जी, अनुपम खेर, किरण खेर, सतिश कौशिक जैसी हस्तियां मेहंदी के प्रोग्राम में शामिल हुई।

सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी के बाद मुंबई के अंधेरी स्थित द लीला होटल में खास पार्टी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बॉलीवु़ड की तमाम कलाकारों का मेला देखने को मिलेगा।

Comments

Popular posts from this blog

शेखर सुमन का नया शो 'सक्सेस स्टोरीज – जमीन से फलक तक – सीजन १' ज़ी बिज़नेस पर

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे