धारावाहिक 'मायावी मलिंग' में अभिनेत्री वाणी सूद


मुंबई से शंकर मराठे, १६ मई, २०१८। स्टार भारत की नयी पेशकश मायावी मलिंगसे अभिनेत्री वाणी सूद अपने एक्टिंग कैरियर की दमदार शुरुआत कर चुकी है। यह शो एक अद्भुत राज्य और उसकी तीन खूबसूरत राजकुमारियों की रहस्यमयी दास्तान को बयां करता है। तीन राजकुमारियों - प्रणाली, ऐश्वर्या और गरिमा के अपने राज्य को बुरी शक्तियों से बचाने की संघर्ष कथा के माध्यम से शो-'मायावी मलिंग' यह दर्शाता है कि हम सभी में नायक के रूप में उभरने की क्षमता मौजूद है। इस शो में वाणी सूद ऐश्वर्या के अहम् किरदार में है, जिसे अपनी किताबों और अपनी बहनों से बहुत प्यार है। बॉलीवुड अभिनेत्री स्व श्रीदेवी के साथ फिल्म-'मॉम' में स्क्रीन शेयर कर चुकी वाणी सूद दिल्ली की हैं। वाणी दिल्ली से डीपीएस बसंत कुंज से पढाई की और गार्गी कॉलेज से ग्रेजुएशन किया। अपने कॉलेज के थियेटर सोसाइटी 'क्षितिज' का भी हिस्सा रह चुकी है वाणी। मार्केटिंग जॉब में गहरी रूचि रखने वाली वाणी सूद अब पूरी तन्मयता से अपने फिल्मी कैरियर के तरफ ध्यान दे रही है।

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर