हिन्दी थ्रिलर "क्रिना" का 8 जून को सिनेमाघरों में

पार्थ फिल्म्स इंटरनेशनल प्रस्तुत, हिन्दी थ्रिलर1 एक्शन  फिल्म "क्रिना" अब आप के नजदीकी सिनेमाघरों में  8 जून से दिखाई देगी । ये फ़िल्म लवलीन फिल्मस(धनंजय ग्लानि) द्वारा प्रदर्शित की जा रही है, हाईटेक तकनीक से बनी  फिल्म दर्शकों पर अपना खूब  रंग जमायेगी,ये फ़िल्म बच्चों को भी खूब पसंद आएगी। नवोदित कलाकार पार्थ सिंह चौहान क्रिना के रूप में अच्छे लग रहे है दर्शक उन्हें खूब पसंद करेंगे।फ़िल्म के निर्माता हरविन्द सिंह चौहान और निर्देशक  श्यामल के.मिश्रा द्वारा कड़ी मेहनत से बनाई गई फ़िल्म दर्शकों पर अपना खूब रंग जमायेगी ।

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर