ईद पर निरहुआ एंटरटेनमेंट की फिल्म ‘बॉर्डर’


इस ईद निरहुआ एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के बैनर की फिल्‍म ‘बॉर्डर’ में यूं तो कई खास चीजें देखने को मिलेगी, मगर उसमें एक चीज सबसे खास है, वो है प्रवेश लाल यादव के जीवन का महत्‍वपूर्ण राज। प्रवेश लाल यादव इस फिल्‍म में खुद भी अभिनय करते नजर आयेंगे, जबकि वे रियल लाइफ में आर्मी मैन यानी सेना के जवान रह चुके हैं। 2002में भारतीय सेना जॉइन करने वाले प्रवेश ने नासिक के देवलाली में  35 सप्ताह की कठिन ट्रेनिंग की, जिसके  बाद उनकी झांसी में पोस्टिंग हुई। उसके बाद वे कठुआ और फिर जम्मू कश्मीर के पूंछ राजौरी इलाके में बतौर गनर  तैनात थे।

Comments

Popular posts from this blog

शेखर सुमन का नया शो 'सक्सेस स्टोरीज – जमीन से फलक तक – सीजन १' ज़ी बिज़नेस पर

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे