ईद पर निरहुआ एंटरटेनमेंट की फिल्म ‘बॉर्डर’
इस ईद निरहुआ एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के बैनर की फिल्म ‘बॉर्डर’ में यूं तो कई खास चीजें देखने को मिलेगी, मगर उसमें एक चीज सबसे खास है, वो है प्रवेश लाल यादव के जीवन का महत्वपूर्ण राज। प्रवेश लाल यादव इस फिल्म में खुद भी अभिनय करते नजर आयेंगे, जबकि वे रियल लाइफ में आर्मी मैन यानी सेना के जवान रह चुके हैं। 2002में भारतीय सेना जॉइन करने वाले प्रवेश ने नासिक के देवलाली में 35 सप्ताह की कठिन ट्रेनिंग की, जिसके बाद उनकी झांसी में पोस्टिंग हुई। उसके बाद वे कठुआ और फिर जम्मू कश्मीर के पूंछ राजौरी इलाके में बतौर गनर तैनात थे।
Comments