एक जून को रिलीज़ होगी फ़िल्म ‘३ देव’
मुंबई से शंकर मराठे, १६ मई, २०१८। करण
सिंह ग्रोवर, रवि दुबे, कुणाल रॉय कपूर, प्रिया बैनर्जी, साजिद-वाजिद अपनी फ़िल्म ३ देव को
प्रमोट करने रहेजा क्लब अंधेरी पहुंचे। आर २ फिल्लम प्रोडक्शंस के चिंतन राणा
फ़िल्म के निर्माता हैं और अंकुश भट्ट फ़िल्म के निर्देशक हैं। इ ४ यू इंटरप्राइजेज
के अयूब ख़ान फ़िल्म को प्रेजेंट कर रहें हैं। साजिद वाजिद ने फ़िल्म के गीतों के
बारे में मीडिया को बताया। कलाकारों ने अपने किरदार और सेट पर हुए मस्ती के बारे
में मीडिया को बताया। फ़िल्म एक जून को रिलीज़ होनेवाली है।
Comments