खासदार कपिल पाटिल के दही हांड़ी में फिल्म और टीवी जगत के सितारे भिवंडी आए
खासदार कपिल पाटिल पिछले दस साल से सोशल इवेंट का आयोजन करते आ रहे हैं। इस साल भिवंडी में भव्य दही हांड़ी का आयोजन किया जिसकी इनाम राशि ३३ लाख रखी। इस इवेंट में सबसे पहले दिपक बलराज विज और किशोरी सहाने आए। बाद में सिंगर्स शबाब साबरी, टीना घई, संचिति सकट और तारिका भाटिया ने लोगों को खूब नचाया। कलाकारों में ज़रीन खान, दिव्यांका त्रिपाठी, एकता जैन, परीक्षित साहनी, अमृता खानविलकर भी आए। कृतिका गायकवाड़ और निर्देशक मुन्नवर भगत अपनी हिंदी फिल्म ‘लाखों हैं यहाँ दिलवाले’ को प्रमोट करने आए। सुमित पाटिल ने सभी मेहमानो का ट्रॉफी और शॉल से स्वागत किया। इस इवेंट का संचालन किया हाईटेक इवेंट्स के जिग्नेश बूटा ने। सात थार की दही हांड़ी को देखने २०,००० से ज़्यादा लोग जमा हुआ भिवंडी में।
Comments