ब्राईट के योगेश लखानी ने अपना जन्मदिन एनजीओ के बच्चियों के साथ मनाया
हर साल ब्राईट के योगेश लखानी बहुत बड़ी पार्टी
करते थे अपने जन्मदिन पर जहाँ २००० से ज़्यादा लोग आते थे फिल्म, कॉर्पोरेट
जगत से। इस साल योगेश लखानी ने अपना जन्मदिन अँधेरी के एनजीओ बाल भवन और सेंट
कैथरीन होम में बच्चियों के साथ रखा। ३०० बच्चियों को खाना खिलाया। मिस्टी मुख़र्जी
और एकता जैन ने वहीँ पर आकर योगेश लखानी को जन्मदिन की बधाई दी और सोशल वर्क करने
की सराहना भी की।
Comments