90 किलो की पगड़ी देख चौंके अक्षय कुमार
सिंह इज़ ब्लिंग में एक गाने की शूटिंग के
दौरान अक्षय कुमार ऐसे व्यक्ति से मिले
जिसने 90 किलो की पगड़ी पहन रखी थी। अक्षय सहित
पूरी यूनिट यह बात सुन चौंक
गई। तब यह फैसला किया गया कि उस व्यक्ति को भी गाने में शामिल करना चाहिए इससे गाने का मजा बढ़ जाएगा। यह
फिल्म 2 अक्टूबर को देखने को मिलेगी। फिल्म में अक्षय के अपोजिट एमी जैक्सन
है।
Comments