किशोरी शहाणे ने किया चाकू से वार
मानो या ना मानो, लेकिन यह खबर पूरी तरह से १०० प्रतिशत सच है, क्योंकि यह रियल लाइफ नहीं,
रिल लाइफ यानि फिल्मी खबर है। किशोरी शहाणे ने चाकू से वार किया है।
दरअसल, निर्माता, निर्देशक और लेखक मुन्नवर
भगत हिंदी फिल्म ‘लाखों हैं यहाँ दिलवाले’
में किशोरी शहाणे ने अभिनेता आदित्य पंचोली के मां का किरदार निभाया है और अपनी बहू
की रक्षा करने के लिए किशोरी शहाणे चाकू से अपने बेटे पर वार करती है। आदित्य पंचोली
ने विठ्ठल दादा का किरदार निभाया है और उसकी पत्नि का रोल कृतिका गायकवाड ने साकार
किया है।
यह फिल्म इस हफ्ते पूरे
भारत देश में प्रदर्शित होने जा रही है। इस फिल्म में १९६० के दशक के ११ सदाबहार गानों का खजाना है। फिल्म के मुख्य कलाकार वीजे भाटिया
और कृतिका गायकवाड है।
Comments