लाखों हैं यहाँ दिलवाले के प्रीमियर पर फिल्म जगत से कई लोग अँधेरी के फन रिपब्लिक सिनेमा आए
मुन्नवर भगत जो हिंदी फिल्म लाखों हैं यहाँ दिलवाले के निर्माता ,निर्देशक और लेखक हैं ,इन्होने अपनी पहली फिल्म का प्रीमियर अँधेरी के फन रिपब्लिक में रखा जहाँ फिल्म के कलाकार और मेहमानो को आमंत्रित किया। वीजे भाटिया और कृतिका गायकवाड़ मुख्य कलाकार हैं सबसे पहले आये और आकर मेहमानो का स्वागत किया। अरुण बक्शी ,किशोरी सहाने ,अंजू महेंद्रू भी शो में आये। मेहमानो में दिपक बलराज विज ,गुरमीत चौधरी ,देबिना बैनर्जी ,मिस्टी मुखर्जी और टीना घई फिल्म देखने आये। बाद में मुन्नवर भगत ने अपना जन्मदिन मनाया। फिल्म में १९६० दसक के एक नहीं बल्कि ग्यारह सदाबहार गीत हैं।
Comments