वीजे भाटिया का हरफनमौला अंदाज



निर्माता, निर्देशक और लेखक मुन्नवर भगत हिंदी फिल्म लाखों हैं यहाँ दिलवाले का प्रेस शो १ सिंतबर को अंधेरी स्थित फन रिपब्लिक सिनेमा हॉल में संपन्न हुआ। प्रेस शो के वक्त पूरी स्टारकास्ट मौजूद थी। इस मौके पर फिल्म की हीरो वीजे भाटिया से बातचीत हुई।

फिल्मी की कहानी और अपने रोल के बारे में बताते हुए वीजे भाटिया ने कहा कि फिल्म की स्टोरी एक आम इंसान अर्श (वीजे भाटिया) की है, जिसे संगीत बहुत पसंद है और वो भी १९६० दसक के सदाबहार गाने। अपने सपने को पूरा करने वो मुंबई आता है। मुंबई में सड़को पे गाते वक्त उसकी मुलाकात होती है स्वरा (कृतिका गायकवाड़) से। बाद में शो करानेवाले हसमुख (अरुण बक्शी)की मदद से दोनों को पार्टी में गाने का मौका मिलता है। लेकिन किस्मत को कुछ और ही करना था। स्वरा की पिछली ज़िन्दगी का असर अर्श के  गाने और काम पर पड़ता है। विठ्ठल दादा (आदित्य पंचोली) जेल से आता है और दोनों को परेशान करता है। आगे क्या होता है जानने के लिए फिल्म देखनी पड़ेगी। 

कृतिका के साथ काम करने के अपने अनुभव के बारे में वीजे भाटिया ने बताया कि कृतिका के साथ काम करते बड़ा ही मजा आया।  इस फिल्म में १९६० के दशक के ११ सदाबहार गानों का खजाना है और इन फिल्मों के गानों में डांस करने का अनुभव बहुत ही रोमांचित करने वाला था।

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर