सांसद कपिल पाटिल के दही हांड़ी जो भिवंडी में होगा वहां फ़िल्मी सितारे आएंगे
सांसद श्री कपिल पाटिल
पिछले दस साल से नवरात्री और अन्य सामाजिक इवेंट्स का आयोजन करते आ रहे
हैं। इस साल इन्होने भिवंडी में ६ सितम्बर को दही हांड़ी का आयोजन किया है
जहाँ फिल्म और टीवी के कई लोगों को आमंत्रित किया है। माही शर्मा परफॉर्म
करेंगी और जिन्होंने आने की रज़ामंदी दी है वो हैं ज़रीन खान ,दिव्यांका त्रिपाठी
और तमन्ना भाटिया।इस बार सात थार से ऊपर नहीं जायेंगे लोग और ईनाम
की राशि है ३३ लाख। कुछ सांसद और विधायक भी इस इवेंट में आएंगे जिनके नाम
की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है। लाखों हैं यहाँ दिलवाले और होगया दिमाग का
दही फिल्म के कलाकार भी आएंगे।
Comments