हिंदी फिल्म लाखों हैं यहाँ दिलवाले को किस्मत फिल्म के निर्माता का नोटिस मिला
मुन्नवर भगत की हिंदी फिल्म लाखों हैं
यहाँ दिलवाले जिसमे एक नहीं
बल्कि ग्यारह पुराने सदाबहार गीत हैं ,वो
मुश्किल में आ गए हैं। पुरानी
किस्मत के निर्माता ने उन्हें नोटिस भेज
दिया है गाने के एन ओ सी के लिए। मुन्नवर
भगत ने सारेगामा से सारे गाने का लिखित एन ओ सी लिया है पर किस्मत का निर्माता उनसे पैसे मांग रहा है। ऐसे में मुन्नवर को
परेशानी हो रही है।
फिल्म में वीजे भाटिया ,कृतिका
गायकवाड़ ,आदित्य पंचोली काम कर
रहे हैं। फिल्म ४ सितम्बर को रिलीज़ हो चुकी है पर किस्मत का निर्माता मुन्नवर से गाने को इस्तेमाल करने १० लाख रूपये मांग रहा
है।
Comments