संचिति सकट ने अपनी पहली रिकॉर्डिंग के पैसे नाना पाटेकर के नाम फाउंडेशन को दिए ताकि किसी किसान को मदद मिल सके
संचिति सकट जो सिर्फ १५ साल की है और सात भाषा में गाने गाती है, जब
उन्हें पेपर और टीवी के माध्यम से विदर्भ और मराठवाड़ा के अकाल के बारे में
और वहां के किसान के ग़रीबी और आत्महत्या के बारे पता चला तो वो रोने लगी
और अपने परिवार के साथ नाना पाटेकर को जाकर मिली और उन्हें अपनी पहली
रिकॉर्डिंग का कमाया हुआ चेक उनके नाम फाउंडेशन को दिया और कहा की इन थोड़े से
पैसे से किसी किसान की थोड़ी मदद हो जाएगी.
Comments