माणिक सोनी और अक्षय मांजरेकर ने नाना पाटेकर को मिलकर २० किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान की
निर्माता और चरिश्मा स्पा के
मालिक माणिक सोनी और उनके दोस्त अक्षय मांजरेकर ने जब अख़बार में पढ़ा की
नाना पाटेकर मराठवाड़ा और विदर्भ के किसानों के लिए खुद मदद करने जा रहे हैं
क्यूंकि वहां अकाल आया हुआ है और किसान आत्महत्या कर रहे हैं, वैसे
ही दोनों ने नाना पाटेकर को मिलकर २० किसानो की मदद के लिए चेक दिया। वो माटुंगा
में नाना के घर गए। उनके साथ साउथ के कलाकार भुवन पोनप्पा, अपूर्वा
राय और हर्षिका पोनचा भी गए इस कार्य में शामिल होने।
Comments