आपको हसाने,गुदगुदाने के लिए फौज़िया अर्शी की फिल्म होगया दिमाग़ का दही १६ अक्टूबर को आ रही है




निर्माता, निर्देशक, संगीतकार, लेखक और गायिका फौज़िया अर्शी की पहली हिंदी फिल्म हो गया दिमाग़  का दही जिसमे एक नहीं बल्कि पांच पांच कॉमेडियन कलाकार - कादर खान, संजय मिश्रा, राजपाल यादव, रज़ाक खान और ओम पूरी फिल्म में हैं। फिल्म १६ अक्टूबर को समस्त भारत में रिलीज़ होगी जो बनी है डेली मल्टीमीडिया लिमिटेड के बैनर तले ।फिल्म में खूब कॉमेडी है और फौज़िया का कहना है की फिल्म एक पारिवारिक फिल्म है। ये फिल्म हृषिकेश मुखर्जी ,बासु चटर्जी और साईं परांजपे के फिल्मों  की तरह है। फिल्म की शूटिंग शिमला में हुई है। फिल्म के गीत लिखे हैं शब्बीर अहमद ने और एक कवाली कैलाश खेर और फौज़िया ने गाई है। 

Comments

Popular posts from this blog

शेखर सुमन का नया शो 'सक्सेस स्टोरीज – जमीन से फलक तक – सीजन १' ज़ी बिज़नेस पर

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे