बांसुरी वादक नवीन कुमार ने हाल ही में रसरंग वर्ल्ड फ्लूट फेस्टिवल में परफॉर्म किया जहां इन्होने अपना चौथा एल्बम साइलेंस इज़ ब्लिस लांच किया। मिस्टर गुस्तावो मैनुएल जो स्पेन के राजदूत हैं , इन्होने इस एल्बम को श्रीधर कोंडा और अरुण बुद्धिराज के साथ मिलकर लांच किया। जॉन फर्नांडिस गोवा से जिसने इस एल्बम में गाया है , इन्होने भी साथ में परफॉर्म किया इवेंट में। इस एल्बम में ग्रैमी विनर पंडित विश्व मोहन भट्ट , शिवमणि , ताकू हीरोनी , शिलांग चैम्बर क्वायर , स्टेफेन देवसी ने साथ दिया है। इस एल्बम में सात गीत हैं जिसमे नवीन कुमार ने नौ अलग किस्म की बांसुरी का इस्तेमाल किया है जिसे नवीन फ्लूट भी कहते हैं। सुभाष घई ने अपने विस्लिंग वुड में टाइटल सांग को शूट किया है ।