जी टीवी की सीरियल ‘इश्क सुभान अल्लाह’ ने १०० एपिसोड पूरे किए


क्रिएटिव आय लिमिटेड के धीरज कुमार, ज़ूबी कोचर, सुनील गुप्ता की धारावाहिक इश्क सुभान अल्लाहजो ज़ी टीवी पर सोमवार से शुक्रवार रात १० बजे प्रसारीत होता है, इस सीरियल ने १०० एपिसोड पुरे कर लिए हैं। १०० एपिसोड पुरे होने की ख़ुशी में सेट पर एक बड़ा केक काटा गया, जहाँ सभी कलाकार और टेक्निशंस ने ख़ूब डांस दिया। कास्ट में अदनान ख़ान (कबीर), ईशा सिंह (ज़ारा), शिल्पी राणा (रुक्सार), मोनिका खन्ना (ज़ीनत), गुन कसारा (अलीशा) साथ में निर्देशक विक्रम घई, विद्याधर, क्रिएटिव डायरेक्टर आशीष बत्रा, प्रोजेक्ट हेड अजगर अली ने पार्टी मनाई।

निर्माता धीरज कुमार ने कहा की क्रिएटिव आय लिमिटेड बहुत ख़ुश है इश्क़ सुभान अल्लाह ने १०० एपिसोड पूरा किया है, पर हमें बहुत आगे तक जाना है। ये सफ़लता का सफर मेहनत, ईमानदारी, सच्चाई के साथ बहुत दूर तक चलेगा। धीरज कुमार ने ज़ी क्रिएटिव टीम का भी शुक्रियादा किया जिन्होंने मिलकर शो को सफल बनाया।

ज़ूबी कोचर ने सभी कलाकारों और टेक्निशंस को बधाई दी और उपरवाले का शुक्रियादा किया।

सुनील गुप्ता ने कहा की इश्क़ सुभान अल्लाह इसी तरह हमेशा चलता रहे।

इश्क़ सुभान अल्लाह २.४  से २.६  की टी आर पी के साथ ज़ी टीवी पे चल रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर