एक्ट्रेस और मॉडल निकिता रावल ने एक दिन एच आई वी पॉज़िटिव बच्चों के साथ खेलकर मनाया
एक्ट्रेस मॉडल निकिता
रावल ने अपनी आस्था फाउंडेशन एन जी ओ की टीम के साथ गोरेगांव के डिज़ायर सोसाइटी
जाकर एच आई वी पॉज़िटिव बच्चों के साथ मिलीं। उनको ज़रूरत का सामन दिया। डिज़ायर
सोसाइटी एच आई वी पॉज़िटिव बच्चों की
देखभाल करता है। एच आई वी पॉज़िटिव बच्चों को समाज का साथ चाहिए ताकि उन्हें
पौष्टिक आहार मिल सके और वो ज़्यादा से ज़्यादा ज़िन्दगी जी सकें। इस समय इस सोसाइटी
में ३० बच्चे हैं। निकिता रावल ने दाल, तेल और कई उपयोगी चीज़ें जाकर डिज़ायर सोसाइटी में दी।
बच्चों ने निकिता को ग्रीटिंग कार्ड दिया और उनके साथ खूब डांस भी किया। टेली
चस्का के आदित्य कुमार ने बताया की जब भी इन बच्चों को कुछ चाहिए होता है तो वो
खुद आगे बढ़कर इनकी मदद करते हैं।
Comments