एंजेल प्रोडक्शन के अरविन्द कुमार और यू के टॉकीज के हर्षवर्धन सनवाल ने एक साथ दो हिंदी फिल्में शुरू करने के लिए जुहू के सन एंड सैंड होटल में पार्टी रखी।
एंजेल प्रोडक्शन के अरविन्द कुमार और यू के टॉकीज के हर्षवर्धन सनवाल ने एक साथ दो हिंदी फिल्में शुरू करने के लिए जुहू के सन एंड सैंड होटल में पार्टी रखी।
एंजेल प्रोडक्शन के अरविन्द कुमार लंदन में रहते हैं और इन्होने आजतक कई फिल्मों में फाइनेंस किया है। अब वो यू के टॉकीज के हर्षवर्धन सनवाल के साथ मिलकर दो हिंदी फिल्में शुरू करने जा रहे हैं और उसके लिए इन्होने जुहू के सन एंड सैंड होटल में पार्टी रखी। पहली फिल्म है ईविल ऑय और दूसरी फिल्म है गिनती शुरू। गिनती शुरू में विवेक सिंह, रुहान राजपूत और मनीषा सिंह मुख्य भूमिका निभाएंगे। विवेक सिंह ने मुहूरत पर अपना जन्मदिन भी मनाया। इस इवेंट पर दीपशिखा नागपाल, शीबा, विन्दु दारा सिंह, नासिर खान, राजेश पूरी, जुबिन नौटियाल, नील और विक्रम आए और सभी कलाकारों को बधाई दी। पायल गोगा कपूर ने इस इवेंट में एंकरिंग की। हर्षवर्धन सनवाल ने मीडिया को बताया की गिनती शुरू की शूटिंग लखनऊ और उत्तराखंड में होगी। उत्तराखंड के बीजेपी के राज्य वाईस प्रेसिडेंट विनय कुमार रुहेला खास इस इवेंट के लिए आए और फिल्म के टीम को बधाई दी।
एंजेल प्रोडक्शन के अरविन्द कुमार लंदन में रहते हैं और इन्होने आजतक कई फिल्मों में फाइनेंस किया है। अब वो यू के टॉकीज के हर्षवर्धन सनवाल के साथ मिलकर दो हिंदी फिल्में शुरू करने जा रहे हैं और उसके लिए इन्होने जुहू के सन एंड सैंड होटल में पार्टी रखी। पहली फिल्म है ईविल ऑय और दूसरी फिल्म है गिनती शुरू। गिनती शुरू में विवेक सिंह, रुहान राजपूत और मनीषा सिंह मुख्य भूमिका निभाएंगे। विवेक सिंह ने मुहूरत पर अपना जन्मदिन भी मनाया। इस इवेंट पर दीपशिखा नागपाल, शीबा, विन्दु दारा सिंह, नासिर खान, राजेश पूरी, जुबिन नौटियाल, नील और विक्रम आए और सभी कलाकारों को बधाई दी। पायल गोगा कपूर ने इस इवेंट में एंकरिंग की। हर्षवर्धन सनवाल ने मीडिया को बताया की गिनती शुरू की शूटिंग लखनऊ और उत्तराखंड में होगी। उत्तराखंड के बीजेपी के राज्य वाईस प्रेसिडेंट विनय कुमार रुहेला खास इस इवेंट के लिए आए और फिल्म के टीम को बधाई दी।
Comments