जीएलके (GLK ) ग्लोबल इवेंट्स की प्रस्तुति लिट-ओ-फेस्ट
जीएलके (GLK ) ग्लोबल इवेंट्स की प्रस्तुति लिट-ओ-फेस्ट
दिल्ली में आयोजित किया गया एमिटी यूनिवर्सिटी के सौजन्य से दिल्ली के नोएडा में
सम्पन्न हुआ।
इस कार्यक्रम की निदेशिका स्मिता पारीख ने
दिल्ली में लिट-ओ-फेस्ट का आयोजन किया, जहां साहित्य कला संगीत और पत्रकारिता की बहुत सारी दिग्गज हस्तियों
ने भागीदारी की दर्शकों ने आकर साहित्य, कला और संगीत के बारे विशेष
जानकारी ली। इस फेस्ट का आयोजन एमिटी यूनिवर्सिटी में हुआ था, जहां २ हज़ार से ज़्यादा स्टूडेंट्स आए।
फेस्टिवल की शुरुआत हुई शब्दों की सोशल फैक्ट्री पर विचार रखा नीता गुप्ता, प्रतिष्ठा सिंह, पंकज दुबे और सगुना गुप्ता ने। इसके
बाद पंकज दुबे, मिहिर
पंड्या और गौतम चिंतामणि ने सिटी स्पेस इन सिनेमा के बारे में अपने विचार रखे।
हिंदी हास्य बनाम व्यंग्य के ऊपर चर्चा की आराधना प्रधान मैत्रेयी पुष्पा और पंकज
दुबे ने। शरद सागर ने युवाओं को अपनी कहानी से प्रेरित किया एक्ट्रेस ज़ारा ख़ान, स्मिता पारीख, प्रीति सेठ, गजेंद्र सिंह ने ग्लैमर की दुनिया के
गहरे सच के बारे में चर्चा की। ज्योत्सना बैनर्जी आडवाणी ने काव्य पाठ किया। इस
फ़ेस्टिवल का सबसे वज़नदार सत्र रहा अभय कुमार दुबे, राहुल देव, प्रशांत
कश्यप, रविकान्त और
मयंक शेखर जैसे प्रभावी और संजीदा वक्ताओं का - ऑल इसमस आर डेड ४५ मिनिट का सत्र
लगभग पौने दो घंटे चला और युवा दर्शकों ने इसका भरपूर लाभ लिया और दर्शकों ने
हिस्सा भी लिया। फेस्ट में और भी कई विषय पर अलग अलग मेहमानों ने अपने विचार रखे।
फ़ौज़िया दस्तंगो और फ़ीरोज़ खान की अलग अन्दाज़ की दास्ताँ बाज़ी से इस फ़ेस्टिवल
का समापन हुआ।
Comments