राजेश खन्ना को देखकर ही अमिताभ बच्चन नायक बने
यह बात तो उन दिनों की है, जब अमिताभ बच्चन कोलकाता में नौकरी करते थे और
अमिताभ ने एक कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने के लिए नौकरी तक छोड़ दी थी। इस कॉन्टेस्ट
में राजेश खन्ना ने भी भाग लिया था और राजेश खन्ना चुने गए थे, जबकि अमिताभ बच्चन
को रिजेक्ट किया था। अमिताभ बच्चन ने राजेश खन्ना का फोटो पहली बार मैग्जीन के कवर
पेज पर देखा था और दूसरी बार खुद अमिताभ बच्चन दिल्ली में अपनी मां तेजी बच्चन के
साथ राजेश खन्ना के फिल्म की शूटिंग देखने गए थे। वहां पर अमिताभ बच्चन ने देखा कि
जब राजेश खन्ना का शॉट ओके हुआ और सेट पर मौजूद लोगों ने राजेश खन्ना को घेर लिया
था। यह देखकर अमिताभ बच्चन ने मन में ठान ही लिया होगा कि एक्टर बने तो ऐसा। इसी
तर्ज पर ११ फ्लॉप फिल्में देने बाद अमिताभ बच्चन ने फिल्म ‘जंजीर’ में एंग्री यंगमैन का अवतार धारण करके रोमांटिक हीरो राजेश
खन्ना से सुपरस्टार की खुर्ची खींच ली और अब तक इस सुपरस्टार के चेयर पर विराजमान
है।
Comments