सतीश कौशिक, अमर उपाध्याय हिंदी फिल्म ‘भागते रहो’ का संगीत रिलीज करने जुहू के सनी सुपर साउंड आए
साक्षी क्रिएशन्स के सुनील तिवारी और
सह निर्माता रिखब जैन ने फ़िल्म के कलाकार और मेहमान को कॉमेडी हिंदी फिल्म ‘भागते रहो’ का संगीत और ट्रेलर लांच के लिए जुहू
के सनी सुपर साउंड में आमंत्रित किया था। सतीश कौशिक, अमर उपाध्याय, पंडित
पवन कौशिक, ब्राईट
के योगेश लखानी, मनीष चिरावाला खास संगीत और ट्रेलर लांच के लिए
आए। कास्ट में सुनील पॉल, गोपी भल्ला, रिया दीपसी और अभय रायचंद आए, जिन्होंने मीडिया को फिल्म और अपने
किरदार के बारे में बताया। फिल्म के अन्य कलाकार हैं राजपाल यादव, दिनेश
हिंगू, शेखर
शुक्ला, नितीश
चौबे, संजीव
सोनी, अली, सनी, आदेश, बद्रीश
छाबड़ा, भूपेंद्र
और अन्य। फिल्म के राइटर डायरेक्टर प्रफुल तिवारी हैं, जो एक जानेमाने टीवी के डायरेक्टर
हैं। इस फ़िल्म के सिनेमेटोग्राफर हैं शांति भूषण, लाइन प्रोडयूसर दिलीप सोनी और बिजनेस
हेड हैं राकेश सबरवाल। फिल्म सात सितम्बर को समस्त भारत में रिलीज़ होगी।
Comments