मधुर भंडारकर - फिल्म 'हीरोइन'
मधुर भंडारकर ने अपनी फिल्म 'हीरोइन' का जम कर प्रचार किया है. फिल्म के
प्रमोशन में भी हर जगह केवल अभिनेत्री करीना ही नजर आयीं, जबकि फिल्म में
अजरुन रामपाल और रणदीप हुड्डा भी हैं. शुरू से हिंदी सिनेमा को पुरुष
प्रधान माना जाता रहा है, लेकिन अब यह ट्रेंड बदल रहा है. अब न केवल हीरोइन
को केंद्र में रख कर फिल्में बन रही हैं, बल्कि उन्हें फिल्म में पूरा
महत्व भी दिया जा रहा है.
Comments