डब फिल्मों का बाजार

डिज्नी यूटीवी इंडिया के निदेशक (थिएटर वितरण) गौरव वर्मा का कहना है कि बेशक डब की गई फिल्मों का दायरा बढ़ रहा है। अगर हम डिजनी यूटीवी की बात करें तो हमारी 150 फिल्मों में से 30 फीसदी फिल्मों की हिंदी और 25 फीसदी फिल्मों की तमिल और तेलुगू में डबिंग की जाती है। हमारी फिल्म एवेंजर्स ने भारतीय बाजार में 65 करोड़ रुपये की कमाई की। इस फिल्म की कुल बिजनेस में 40 फीसदी हिस्सा हिंदी डबिंग से आया, 20 फीसदी तमिल और तेलुगू डबिंग और बाकी 40 फीसदी कमाई मूल अंग्रेजी फिल्म से हुई। गौरव वर्मा कहते हैं कि डबिंग के लिए फिल्मों का चयन भी हिंदी भाषी क्षेत्रों के दर्शक वर्ग को ध्यान में रखकर किया जाता है क्योंकि उन्हें सुपरहीरो की फिल्में ज्यादा पसंद आती हैं। वर्मा कहते हैं कि कुल भारतीय फिल्म उद्योग (हिंदी, तमिल-तेलुगू, मलयालम, बांग्ला आदि) में हॉलीवुड स्टूडियोज की हिस्सेदारी 5-8 फीसदी के करीब है।

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर