अमिताभ बच्चन कहते है ज्ञान से ही किस्मत बदल सकती है

रिऐलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' और इसे होस्ट करने वाले अमिताभ के चाहनेवालों के लिए अब इंतज़ार की घड़ियां आज खत्म हो रही हैं। 'केबीसी' सीज़न 6 आज शुक्रवार रात 8:30 बजे से सोनी टीवी पर इसका टेलिकास्ट किया जाएगा।




बॉलिवुड के महानायक अमिताभ बच्चन 'कौन बनेगा करोड़पति' के नए सीजन को कुछ नए अंदाज में पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। वैसे, आपको बता दें कि इस बार यह शो हर दिन नहीं, बल्कि सिर्फ वीकेंड्स पर ही दिखाया जाएगा। आपने केबीसी के प्रमोशनल ऐड में देखा ही होगा, जिसमें आमिताभ इस बार एक खास स्लोगन का इस्तेमाल कर रहे हैं, जहां वह यह कहते नज़र आते हैं, 'ज्ञान से ही किस्मत बदल सकती है।' अमिताभ का मानना है कि यदि किसी के पास ज्ञान का भंडार है तो उन्हें सफलता जरूर मिलती है। इस सीजन की केबीसी की पंच लाइन भी कुछ ऐसा ही कहती है- 'न रूप काम आता है, न झूठ काम आता है, न जाति काम आती है, न बाप का नाम काम आता है, सिर्फ ज्ञान ही आपको आपका हक दिलाता है।' इस शो के पहले दिन यानी आज अमिताभ के साथ अपने भाग्य और अपनी मेहनत को आजमाने के लिए अमृतसर के कंवल सिंह हॉट सीट पर पहुंचेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर