हिंदी फिल्मों में डबिंग का जोरदार बिजनेस

फॉक्स स्टार स्टूडियो भी डबिंग के साथ जोर-शोर से बॉलीवुड के लिए हिंदी फिल्मों के निर्माण में जुटी हुई है। इस साल इस स्टूडियो ने 'एक दीवाना था', 'लंदन, पेरिस, न्यूयॉर्क', 'बोल बच्चन' और 'राज 3' रिलीज की। वहीं पीवीआर पिक्चर्स ने हॉलीवुड की फिल्में, 'ट्वाइलाइट सागा: ब्रेकिंग डॉन भाग 1', 'स्टेप अप रिवॉल्यूशन', 'टू रोम विद लव' जैसी फिल्में रिलीज कीं और इन सभी फिल्मों की बॉक्स ऑफिस कमाई भी अच्छी रही। हालांकि सोनी पिक्चर्स ने 'सांवरिया' के बाद हिंदी फिल्मों के निर्माण में कोई खास पहल नहीं की है। दारूवाला का कहना है, 'हम मुख्यतौर पर वितरण के क्षेत्र में ही फिलहाल सक्रिय हैं क्योंकि हमारे पास इसके लिए बेहतर आधार मौजूद है।' वहीं पीवीआर पिक्चर्स के अध्यक्ष कमल ज्ञानचंदानी कहते हैं, 'हम हॉलीवुड फिल्मों के सबसे बड़े स्वतंत्र वितरक हैं और हॉलीवुड की कई और बेहतरीन फिल्में पेश करने जा रहे हैं जिनमें ब्रैड पिट अभिनीत 'किलिंग देम सॉफ्टली', 'क्लाउड एटलस', दि ट्वाइलाइट सागा: ब्रेकिंग डॉन भाग 2, मीरा नायर की 'रिलक्टंट फंडामेंटलिस्ट' जैसी फिल्में शामिल हैं।

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर